प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: महाकुंभ में प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु उमड़ रहे हैं और संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। महाकुंभ में देश भर से आए श्रद्धालुओं के लिए जहां सरकार की तरफ से तमाम सुविधाओं का इंतजाम किया गया है, वहीं स्वयं सेवी संस्थाओं और सामाजिक संगठनों द्वारा भी तीर्थ यात्रियों की सहायता की जा रही हैं। महाकुंभ में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर से सेक्टर छह में आयोजित नेत्र कुंभ इन दिनों चर्चा का केंद्र बना हुआ है। आयोजकों के मुताबिक इस नेत्र कुंभ में पांच लाख मरीजों की आंखों की नि:शुल्क जांच और तीन लाख चश्मे वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है।
#MAHAKUMBH #PRAYAGRAJ #SANGAM #AMRITSNAN